Bihar news - थ्रेसर से निकली चिंगारी ने सवा बीघा गेहूं को जलाकर बनाया राख, किसानों को हुआ भारी नुकसान

Bihar news -

Bihar news - थ्रेसर से निकली चिंगारी ने सवा बीघा गेहूं को जल

Khagaria - जिले के माधवपुर दियारा में आज अचानक आग लग गई जिसमें एक किसान के सवा बीघा गेहूं के पके फसल को जलाकर राख कर डाला। दरअसल माधवपुर के चितरंजन राय ने अपने सभा बीघा गेहूं के पक्के फसल को काटकर उसका टाल जमा किया था और थ्रेसर से उसके दौनी के प्रक्रिया में थे लगातार दौनी चल रही थी इसी बीच थ्रेसर से निकली चिंगारी ने गेहूं की पक्की फसल में आग पकड़ देखते ही देखते आग ने भयावा रूप ले लिया और  गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई>

 हालांकि आसपास के किसानों ने अपने ट्रैक्टर से आग को नियंत्रित करने के लिए चारों तरफ खेत की जुताई कर दी परबत्ता थाना को फोन किया गया जिसमें दमकल ने भी अंतिम में पहुंचकर पानी देना शुरू किया और आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

अब किसान चितरंजन राय का रोकर बुरा हाल है चितरंजन राय ने बताया कि बड़ी मेहनत के बाद एक किसान अपनी फसल उगाता है और आग़ के चक्कर में मेरे सवा बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई मैं तो बर्बाद हो गया।

Report – amit kumar

Editor's Picks