KHAGARIA : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी बबराहा के मुकेश यादव के पुत्र राकेश कुमार का बगीचे में शव बरामद किया गया। वह पिछले चार दिनों से लापता था। बताते चलें कि 11 तारीख की रात्रि से राकेश कुमार गायब था। जब सुबह उसके परिजनों ने राकेश कुमार को घर में नहीं पाया तो खोजना शुरू किया। फिर भी जब राकेश कुमार का पता नहीं चला तो परबत्ता थाना में उसके गुमशुदगी की का आवेदन दिया गया। जब लगातार पुलिस सक्रिय नहीं दिखी तो उसके पिता मुकेश यादव ने कल खगड़िया आरक्षी अधीक्षक को आवेदन दिया।
मृतक राकेश कुमार के छोटे भाई बादल कुमार ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन फिर भी किसी ने मेरे भाई की हत्या कर दिया है। मृतक के पिता मुकेश यादव ने बताया की पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को उठाया था। लेकिन उसे छोड़ दिया था। साथ ही पिता ने सीधा पुलिस पर आरोप लगाया। वह कह रहे हैं कि जब हमने अपने पुत्र की गुमशुदगी का आवेदन थाने को दिया तो थाना ने मेरे बेटे को क्यों नहीं खोजा। अगर पुलिस समय रहते मेरे बेटे को खोजती तो आज मेरे बेटे की मौत नहीं होती।
हालांकि अभी मौत का कारण तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन उनके परिजनों द्वारा कुछ लोगों का नाम लगातार लिया जा रहा है जो यह कह रहे हैं कि वह बार-बार हमें धमकता था कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। बताते चले कि मृतक राकेश कुमार चार भाई था। जिसमें एक भाई की मौत बिजली गिरने से हो गई थी और दूसरा भाई राकेश कुमार को हत्यारे ने मार डाला। अब दो भाई बचा है। परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम आ रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार मौत का क्या कारण है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट