Bihar Crime : खगड़िया में जमीन विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद
KHAGARIA : बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना से एक दिन पहले खगड़िया पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा पचहत्तर दियारा गांव में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया पुलिस हरकत में आ गई और देर रात की गई त्वरित कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक खगड़िया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) को तत्काल निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में मानसी और चौथम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए दो देशी रायफल, एक देशी कट्टा और 315 बोर के 45 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश यादव, पिता किशनुदेव यादव, अंगद यादव, पिता शंकर यादव, गौरव कुमार, पिता बहादुर यादव, (सभी निवासी – सहोरवा, थाना चौथम, जिला खगड़िया) शामिल हैं।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) मुकुल कुमार रंजन ने किया। टीम में चौथम थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे। खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर दियारा पर छापेमारी की गई और हथियार के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। कुछ अन्य लोग फरार है। जिनके लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।
दूसरी घटना का उल्लेख करते हुए खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि गोगरी से भी खबर प्राप्त हुई थी कि हथियार की तस्करी हथियार को संग्रहित करके किया जा रहा है। इसको देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी और गोगरी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया की गोगरी अंतर्गत भूरिया गांव से गौतम यादव पिता जोगी यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसके घर से दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान ने बताया इन अपराधियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट