Road Accident In Khagaria: खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चमन टोला वार्ड नंबर 15 निवासी 23 वर्षीय अक्षय कुमार की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे और परबत्ता क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह जब वे अपने घर से निकलकर एनएच 31 पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में अक्षय कुमार सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे किसी अन्य वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अक्षय कुमार अपने परिवार में तीन भाई-बहनों में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन इस अप्रत्याशित घटना से बेहद दुखी हैं।
भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि कंपनी मृतक कर्मचारी के परिवार को हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से परिवार को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- अमित कुमार