Bihar news - तीन बच्चों की मां ने पहले पति को धोखा दे की दूसरी शादी, अब दूसरे पति ने दे दिया धोखा, घर ले आया नई दुल्हन
Bihar news - तीन बच्चों की मां ने पति को छोड़ प्रेमी से शादी कर ली. अब प्रेमी ने उसे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद अब पहली पत्नी ने बवाल शुुरू कर दिया है।

Khagaria - जिले के तेमथा करारी पंचायत में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। यहां पति ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को जब इस बात का पता चला तो मौके पर पहुंच कर खूब बवाल काटा।
दिल्ली में करते थे काम
पहली पत्नी नीलम कुमारी ने बताया 5 वर्ष पहले हमारी शादी दीपक कुमार से दिल्ली के नोएडा में हुई थी हम लोग 5 साल से दिल्ली के नोएडा में ही साथ-साथ रहते थे। अचानक ही मेरे पति दीपक कुमार ने बताया कि मुझे घर बनाना है। इसलिए मैं गांव तेमथा करारी जा रहा हूं।
बस मैंने उसे कहा ठीक है तुम जाकर घर बनाओ बाद में मुझे ले जाना लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरा पति मुझे धोखा देगा और गांव जाकर दूसरी शादी कर लेगा। जब मुझे पता चला कि मेरी मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है तो मैं आनन-फानन में तेमथा करारी पहुंची।
मेरे पति दीपक कुमार के परिवार वालों ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया अब मैंने परबत्ता थाना में आवेदन दिया है।
नीलम भी तीन बच्चों की मां
दरअसल पहली पत्नी नीलम कुमारी भी शादी से पहले ही तीन बच्चे की मां थी उसने भी अपने पहले पति को धोखा देकर दूसरी शादी दीपक कुमार से कर ली थी
पत्नी नीलम कुमारी ने बताया कि मैं इस बात के लिए भी तैयार हूं कि मेरा पति दीपक कुमार मुझे भी रखे और उसने जो नई शादी की है। उस पत्नी को भी रखे। इस शर्त पर भी मैं उसके साथ रहने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैंने पहले ही अपने पहले पति को छोड़ दिया है। आखिरकार मैं कहां जाऊंगी
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट - अमित कुमार