Khagaria news: खगड़िया में अवैध दवा कारोबार पर DM के आदेश पर बड़ी कार्रवाई! 43 प्रकार की दवाएं जब्त, मंडी में मचा हड़कंप
Khagaria news: खगड़िया के मरैया में डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर औषधि प्रशासन ने अवैध दवा दुकान पर छापा मारा। 43 प्रकार की दवाएं जब्त, अभियोजन की कार्रवाई शुरू।

Khagaria news: खगड़िया जिले के मरैया इलाक़े में डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को एक अवैध दवा दुकान पर औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई फकीर गली रोड नंबर-14 पर स्थित शुभम कुमार द्वारा संचालित दवा दुकान पर की गई, जो थाना परबत्ता के अंतर्गत आता है।
छापेमारी के दौरान टीम ने 43 प्रकार की प्रतिबंधित और अवैध दवाएं जब्त कीं। यह कार्रवाई ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत की गई, जिसके तहत अब शुभम कुमार पर विधिसम्मत अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
कौन थे इस कार्रवाई के पीछे? जानें प्रमुख अधिकारी
इस कार्रवाई को संयुक्त प्रयासों के तहत अंजाम दिया गया। प्रमुख अधिकारी जो इस छापेमारी में शामिल रहे:
पंकज कुमार वर्मा – सहायक औषधि नियंत्रक
नरेश सिंह – औषधि निरीक्षक (खगड़िया-02)
राजा राम मोहन राम – औषधि निरीक्षक (खगड़िया-03)
इन अधिकारियों की सक्रियता और रणनीति से यह कार्रवाई तेज़, प्रभावशाली और बिना सूचना लीक हुए पूरी की गई। कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि इससे अवैध दवा व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
क्या होता है ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट? जानिए क़ानूनी आधार
ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 भारत में दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री, निर्माण और वितरण को नियंत्रित करता है। इस कानून के तहत बिना लाइसेंस दवा बेचना अपराध है। नकली या मिलावटी दवाएं रखना/बेचना दंडनीय है। जेल और आर्थिक दंड का प्रावधान है। शुभम कुमार के खिलाफ इसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है, और अब न्यायिक जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी।