Bihar News : खगड़िया में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप
Bihar News : खगड़िया में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

KHAGARIA : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखंडी टोला में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई। मृतका की पहचान 21 वर्षीय ऋषि कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र एक साल पहले ही हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषि कुमारी का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव गले में फंदे से झूलती हालत में पाया गया। इधर, मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऋषि की हत्या उसके पति, सास और ससुर ने मिलकर की है। उनका आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का दावा है कि पहले मारपीट की गई और फिर गले में फंदा लगाकर उसकी जान ले ली गई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उनके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपित ससुराल पक्ष पर निगरानी रखी जा रही है।
इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवविवाहित की मौत की पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
खगडिया से अमित की रिपोर्ट