Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हज़ार के इनामी सिंटू यादव सहित चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली बड़ी

KHAGARIA : खगड़िया पुलिस को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिली है। पहली कार्रवाई चौथम थाना क्षेत्र में हुई। जहां एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात अपराधी सिंटू यादव को गिरफ्तार किया है। सिंटू यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह जिले के टॉप-10 बदमाशों में शामिल है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। लगातार चौथम की पुलिस सिंटू यादव की तलाश कर रही थी। 

दूसरी कार्रवाई गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में की गई। जहां पुलिस ने छिनतई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देसी कट्टा, कई जिंदा कारतूस और लूटे गए कई मोबाइल फोन महिला के कान की बाली बरामद किए गए। गिरफ्तार होने से पहले यह तीनों अपराधी कई बार अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके थे। 

बताते चलें कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छिनतई की घटना हो रही थी। जिसमें आज पुलिस को सफलता मिली और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अमरजीत कुमार, छोटू कुमार और अंशुमन कुमार को रोहड़ी ढाला के पास से गलत गतिविधि करते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सिंटू यादव इलाके में दहशत का पर्याय बन गया था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट