Train news : खगड़िया अलौली रेलखंड पर 26 वर्षों बाद शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन, 24 अप्रैल को पीएम मोदी ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी

Train news : खगड़िया अलौली रेलखंड पर 26 वर्षों बाद  शुरू होगा

KHAGARIA : जिले  के अलौली से खगड़िया के बीच रेलखंड पर 24 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन की शुरुआत हो जाएगी। बताते चले 1998 में उस समय के तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने 162 करोड़ की लागत से कुशेश्वर रेल परियोजना की शुरुआत की थी। जिसमें 44 किलोमीटर पर रेलखंड बिछाई गई थे। जिसके तहत खगड़िया से अलौली के बीच 18.5 किलोमीटर रेल खंड का भी विस्तार किया गया था।

कुशेश्वर रेल परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे स्टेशन का भी निर्माण कराए जाने की बात थी। जिसमें पांच रेलवे स्टेशन खगड़िया जिले में एक दरभंगा में और एक समस्तीपुर में। जबकि अब तक खगड़िया से अलौली तक 18.7 किलोमीटर पर ही स्टेशन और रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। पिछले वर्ष से ही अलौली  खगड़िया के बीच मालगाड़ी का परिचालन हो रहा है। लेकिन लगातार लोगों की मांग हो रही थी की आखिरकार अलौली से खगड़िया के बीच पैसेंजर ट्रेन का परिचालन कब होगा। 

खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल से अलोली से खगड़िया के बीच पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। राजेश वर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में हमने कई बार सदन में आवाज उठाई थी और रेल मंत्री से भी हमने भेंट की थी। जिसको लेकर अब जाकर पैसेंजर ट्रेन के मामले में हरी झंडी मिल गई है। राजेश वर्मा ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में 24 अप्रैल को हम लोग हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया की खगड़िया और हसनपुर के लोगों को सहरसा लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन के ठहराव की शुरुआत भी 24 अप्रैल से की जाएगी।

Nsmch

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks