Bihar News : खगड़िया में महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, 20 हज़ार रूपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Bihar News : खगड़िया में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 20 हज़ार रूपये रिश्वत लेते महिला दारोगा और चौकीदार को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : खगड़िया में महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, 20
महिला दारोगा गिरफ्तार - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : खगड़िया में निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें नगर थाना के महिला एस आई सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को मौके से घूस लेते हुए निगरानी टीम के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।  निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। 

किसने निगरानी टीम से की थी शिकायत

मानसी के राजजान  निवासी अनिल शाह की पत्नी  ममता देवी ने यूनियन बैंक से लोन के किसी समस्या को लेकर नगर थाना खगड़िया मे कांड दर्ज करवाया था। जिसको लेकर नगर थाना की एस आई सीमा कुमारी ने₹20000 अनुसंधान और चार्जशीट  के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। जिसमें इस थाने के चौकीदार बीरू पासवान की संलिप्तता  भी थी। 

अनुसंधान के नाम पर जब अनिल पासवान की पत्नी ममता देवी  से सीमा कुमारी ने रिश्वत की मांग की तो उन्होंने अपने पति को बताया। पति ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग की टीम को दी। जिसको लेकर निगरानी टीम ने अपना जाल बिछाया और रुपए लेते हुए रंगे हाथों नगर थाना की महिला एस आई सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 

निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया

डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया अनिल कुमार शाह ने निगरानी विभाग को यह बताया था की टाउन थाना खगड़िया की एस  आई सीमा कुमारी ने उसे ₹10000 घूस मांगे हैं। हालांकि सत्यापन के बाद वह 20000 निकला। फिर हम लोगों ने जाल बिछाया और सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को रंगे हाथों हमलोगों ने गिरफ्तार कर लिया है। 

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट