LATEST NEWS

BIHAR ACCIDENT - बंगाल से बिहार आ रहे तीन छात्रों की हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक

BIHAR ACCIDENT - बंगाल के सिलिगुड़ी से बिहार की तरफ आ रही बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बाइक पर बैठे तीन युवकों की मौत हो गई। बताया कि यह सभी स्टूडेंट थे। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

BIHAR ACCIDENT - बंगाल से बिहार आ रहे तीन छात्रों की हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक

KISHANGANJ - किशनगंज में बुधवार अहले सुबह बाइक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया तीनों एक ही बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान सिलिगुड़ी से पूर्णिया जाने वाली NH-27 पर उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। किशनगंज में सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किशनगंज जा रहे थे। घटना राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के नजदीक हुई। 

मृतकों में कटिहार जिले के बलरामपुर निवासी हेमंत कुमार दास का बेटा आदित्य नारायण, सुजल बोशाक और पूर्णिया के बायसी के रहने वाले बिट्टू बोशाक शामिल है। 

घटना वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के पास बुधवार अहले सुबह करीब 3 बजे की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना बुधवार अहले सुबह हुई। बाइक पहले डिवाइडर से टकराई। उसके बाद अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 20 से 25 मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही बाइक जो कि पूर्णिया के तरफ जा रही थी।

पिता ने बताया, आदित्य किशनगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। 15 फरवरी से उसकी CBSE 12वीं की परीक्षा थी। इसलिए परीक्षा के पहले किशनगंज किराए पर कमरा लेकर रहने आया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। टाऊन थाना की पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Editor's Picks