Bihar Teacher News: महिला शिक्षकों को रात में फोन करने वाले BEO को एसीएस सिद्धार्थ ने नाप दिया, कर दी बड़ी कार्रवाई....

Bihar Teacher News: महिला शिक्षकों को रात में फोन करना और निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से अवैध राशि की मांग करना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को महंगा पड़ा है। एसीएस एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों की शिकायत के बाद बीईओ पर बड़ी कार्रवाई की है....

ACS Siddharth Big action
ACS Siddharth Big action- फोटो : social media

Bihar Teacher News:  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्रवाई की है। एस सिद्धार्थ ने महिला शिक्षिकाओं को रात में फोन करने वाले पदाधिकारी को नाप दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पदाधिकारी अंजय कुमार को उनके पद प्रभार से मुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि अंजय कुमार स्कूलों में निरीक्षण के दौरान पैसों की उगाही कर रहे थे और महिला शिक्षकों को रात में फोन कर परेशान करते थे। उनके खिलाफ कई बार शिक्षकों ने शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। 

एस सिद्धार्थ की बड़ी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के द्वारा जारी पत्रांक-277, दिनांक 21 फरवरी 2025 के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पर्यवेक्षीय स्तर के पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में कार्यालय ज्ञापांक-100, दिनांक 6 मार्च 2025 द्वारा अंजय कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ठाकुरगंज को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, ठाकुरगंज का अतिरिक्त प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) सौंपा गया था। हालांकि, प्रशासनिक कारणों से अब अंजय कुमार को उक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, ठाकुरगंज अवधेश कुमार शर्मा को उक्त पद का अतिरिक्त प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) सौंपा गया है। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि संबंधित पदाधिकारी पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर प्रभार ग्रहण कर विभागीय और वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

शिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप  

ठाकुरगंज के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) अंजय कुमार पर शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षकों का कहना है कि अंजय कुमार निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से धन की वसूली कर रहे हैं और महिला शिक्षिकाओं को रात के समय अनुचित मंशा से फोन कर परेशान कर रहे थे। बताया गया कि अंजय कुमार को ठाकुरगंज का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर शिक्षकों ने उनका स्वागत किया था, परंतु पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उनका व्यवहार शिक्षकों के प्रति अमर्यादित रहा है। 8 अप्रैल को आयोजित एक बैठक में उन्होंने कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। जिसके विरोध में उन्हें बैठक के दौरान ही शिक्षकों से माफी मांगनी पड़ी।

Nsmch

महिला शिक्षकों को रात में फोन कर करते हैं परेशान 

शिक्षक समाज का आरोप है कि अंजय कुमार ने कई महिला शिक्षिकाओं की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर उन्हें फोन कर परेशान किया। देर रात फोन करने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी त्रुटि नहीं मिलने पर भी जानबूझकर डराने-धमकाने की प्रवृत्ति अपनाने का आरोप लगाया गया है। इससे शिक्षकों के बीच भय का वातावरण बन गया है और विद्यालयों का शैक्षिक माहौल प्रभावित हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से करते थे वसूली 

शिक्षकों का यह भी कहना है कि निरीक्षण के बाद स्पष्टीकरण पत्र भेजे जाते हैं और शिक्षकों को कार्यालय बुलाकर कथित तौर पर धन की मांग की जाती है। आरोप है कि कुछ शिक्षक नियमित रूप से कार्यालय में बैठते हैं ताकि वसूली का काम चल सके। गौरतलब हो कि, पूर्व में अंजय कुमार खनन विभाग में प्रतिनियुक्त थे। जहां उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। सहकारिता विभाग में रहते हुए उनके विरुद्ध जिला पदाधिकारी द्वारा जांच के आदेश भी जारी किए गए थे। शिक्षक समाज ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ठाकुरगंज की शिक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अंजय कुमार को अविलंब पद से हटाया जाए और उनकी जगह किसी योग्य व ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जिसके बाद एसीएस एस सिद्धार्थ ने बड़ी कार्रवाई की है। 

Editor's Picks