KISHANGANJ - बिहार में सरकारी स्कूल शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शिक्षक का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला है। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मृत शिक्षक की पहचान जुगल कुमार गणेश के रूप में की गई है। वह किशनगंज जिले के दूधओंटी ग्राम पंचायत स्थित एनपीएस प्राथमिक विद्यालय खाड़ीबस्ती में नियोजित शिक्षक थे।
यह घटना भोलमारा ग्राम पंचायत के सरायकुड़ी तेली बस्ती की है, जहां सोमवार की सुबह इस दुखद खबर से लोग स्तब्ध रह गए। लोगों की मानें तो शादी के बाद से ही जुगल कुमार और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे। आए दिन मनमुटाव और झगड़े की बातें सामने आती रही थीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह पारिवारिक तनाव ही उनकी मौत का कारण बना हो सकता है। लोगों ने बताया कि जुगल फरवरी 2022 से शिक्षक पद पर कार्यरत थे और शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली थाना के एएसआई अंगद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। बाद में एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।