रेड लाइट इलाके के पास छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, महिला अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल

Kishanganj - खबर किशनगंज जिले से जुड़ी है. जहां रेड लाइट एरिया के समीप छापेमारी करने गयी सदर थाना पुलिस की टीम पर आरोपित के स्वजनों व अन्य ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला पुलिस पदाधिकारी समेत चार कर्मी जख्मी हो गये। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
चोरी के मामले में कार्रवाई करने गई थी पुलिस
जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को शहर के लाइन मोहल्ले में विकास गुप्ता के घर से उनकी बहन अनुराधा जायसवाल 15 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी 60 हजार रुपए चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस सूचना के आधार पर खगड़ा रेड लाइट एरिया से आगे स्थित मोहल्ले में छापेमारी करने गई। इस दौरान एक आरोपित को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। इसी बीच मोहल्ले के लोग व स्वजन एकजुट होकर पुलिस पर हमला कर दिया।
महिला पुलिस अधिकारी पर हुआ हमला
आरोपियों ने एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए झाड़ू चप्पल से पिटाई कर दी। जबकि जवानों पर लाठी-डंडे पर हमला किया। इस दौरान गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर भी हमला कर दिया और पुलिस के वाहन का गेट खोल दिया। जिससे पुलिस वाहन के शीशा टूट गया।
गाड़ी से पुलिसकर्मी को निकालकर की पिटाई
आरोपी पुलिस के वाहन से एक पुलिस कर्मी को निकालकर उसकी पिटाई तक करा दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित बड़ी संख्या पुलिस पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
एसपी ने कहा गिरफ्तारी के विरोध में कार्रवाई
घटना के बाद एक महिला को हिरासत में लिया गया है। घटना सदर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नीतीश कुमार शामिल हैं। सभी सदर थाने में तैनात हैं।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में हल्की झड़प की गई है। मौके से एक महिला को हिरासत में लिया गया है।