Train Stopage : बिहार में यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, अलग अलग स्टेशनों पर 11 ट्रेनों का होगा ठहराव, भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का जताया आभार

Train Stopage : बिहार में रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात किया है. अलग अलग स्टेशनों पर 11 ट्रेनों का ठहराव दिया गया है......पढ़िए आगे

Train Stopage : बिहार में यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, अल
ट्रेनों का ठहराव - फोटो : SOCIAL MEDIA

LAKHISARAI : बिहार के रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे बोर्ड ने 11 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव राज्य के अलग-अलग स्टेशनों पर देने का फैसला किया है। यह सुविधा फिलहाल प्रयोगात्मक आधार पर शुरू की गई है, जिससे हजारों यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। इस पहल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की पहल और लगातार प्रयासों का नतीजा बताया है।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये प्रमुख ट्रेनें

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार कच्छियाना हॉल्ट पर जहानाबाद-गया मेमू, 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर का ठहराव होगा। करौटा पतनेर पर 63315 जहानाबाद-गया मेमू, 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर, 63355 किउल-गया मेमू का ठहराव होगा। बड़हिया में 22311/22312 गोड्डा-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस, 12331/12332 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव, भगवानपुर में 15707/15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, बेगूसराय में 15633/15634 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 22449/22450 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का और मनकठा में 18183/18184 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। 

रेलवे बोर्ड का निर्देश

रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोन और मंडलों को निर्देश दिया है कि इन नए ठहरावों की जानकारी यात्रियों तक व्यापक स्तर पर पहुँचाई जाए और टिकट बिक्री पर विशेष ध्यान रखा जाए।

उपमुख्यमंत्री की पहल का नतीजा

भाजपा के लखीसराय जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने इस फैसले का श्रेय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को देते हुए कहा, “विजय कुमार सिन्हा के प्रयासों से आज छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी बड़ी ट्रेनों का ठहराव संभव हुआ है। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।” यात्रियों ने भी इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमुख ट्रेनों के इन स्टॉपेज से अब उनकी यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।

कमलेश की रिपोर्ट