Bihar Road Accident:सपनों से भरी जिंदगी खत्म, शिवसोना कॉलेज के 3 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, सीवान के 2 गंभीर घायल को पटना किया गया रेफर

Bihar Road Accident: लखीसराय-जमुई सीमावर्ती नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सीवान के दो छात्रों की स्थिति गंभीर है...

Bihar Road Accident
शिवसोना कॉलेज के 3 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, सीवान के 2 छात्र गंभीर- फोटो : reporter

Bihar News: लखीसराय-जमुई सीमावर्ती नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जो सीवान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

मृतक छात्रों की पहचान समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा के चंडी निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल छात्रों में सिवान के अंकित गुप्ता और अजीत यादव शामिल हैं। सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थी थे।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को परीक्षा खत्म होने के बाद सभी छात्र ऑटो से लखीसराय की ओर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो सहित फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहाट और जमुई पुलिस मौके पर पहुंची। सीमावर्ती इलाका होने के कारण जमुई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हादसे की खबर मिलते ही शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

रिपोर्ट- कमलेश कुमार