बड़हिया में करोड़ों की लागत से बनी सड़क में भारी अनियमितता, घटिया काम के विरुद्ध आमरण अनशन की चेतावनी, ललन सिंह को सौंपा ज्ञापन
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार ने बड़हिया में सड़क निर्माण में हुई कथित अनियमितता को लेकर शिकायत की है और आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

Bihar News: लखीसराय जिले के बड़हिया में करोड़ों रुपए की लागत से बनी श्रीकृष्ण चौक से बाहा पुल तक की सड़क में भारी अनियमितताओं को लेकर बड़हिया के नागरिकों में तीव्र आक्रोश है। यह मार्ग न केवल माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर तक जाने वाला धार्मिक व सामुदायिक महत्व का रास्ता है, बल्कि बड़हिया ग्राम का मुख्य निकास पथ भी है। इस इलाके में हजारों लोगों की आवाजाही प्रतिदिन होती है, लेकिन अधूरी सड़क, घटिया निर्माण और प्रशासनिक उदासीनता ने लोगों को आंदोलन की ओर धकेल दिया है।
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय संजय कुमार ने केंद्रीय मंत्री (मत्स्य पालन एवं डेयरी) व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने मंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और स्पष्ट कहा है कि यदि सुधार नहीं हुआ तो वे धरना और आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। इस पत्र पर बड़हिया के लगभग 76 नागरिकों के हस्ताक्षर भी संलग्न हैं, जिनके साथ संजय कुमार मंत्री के पास पहुँचे थे। उनकी ओर से पत्र की प्रतियां नगर परिषद के सभापति, उपसभापति और कार्यपालक पदाधिकारी को भी पहले ही भेजी गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
संजय कुमार ने कहा कि यह कार्य “इतिहास का सबसे घटिया निर्माण” है, जिसमें न गुणवत्ता है, न पारदर्शिता और न ही कोई योजना बोर्ड लगाया गया है — जबकि लगभग 1 करोड़ 10 लाख की लागत से यह सड़क बन रही है।
जन आंदोलन का एलान
संजय कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़हिया श्री कृष्ण चौक ( दुर्गा स्थान ) के प्रांगण में 14 अगस्त को धरना एवं 21 अगस्त से आमरण अनशन शुरू करूँगा। उन्होंने कहा कि यदि जनता की आवाज को नजरअंदाज किया गया, तो यह आंदोलन सिर्फ बड़हिया नहीं, जिलेभर में फैलेगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारा सवाल नहीं है बल्कि यहां की जनता पूछ रही है कि करोड़ों की योजना में पारदर्शिता कहां है? क्या प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर जवाब देंगे या आंदोलन की राह ही बचेगी?