Lakhisarai news: घर के दरवाजे पर बैठी महिलाओं की दर्दनाक तरीके से हो गई मौत, घटना की वजह जान कांप जाएगी रूह
Lakhisarai news: लखीसराय जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में डीजे लोड पिकअप वाहन ने दरवाजे पर बैठी महिलाओं को कुचल दिया।

Lakhisarai Accident news: बिहार के लखीसराय जिले में शनिवार रात को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव में उस समय हुआ जब एक डीजे लोड पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर घर के सामने बैठीं महिलाओं को कुचल दिया।इस घटना ने न सिर्फ गांव में शोक की लहर फैला दी, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर कब तक नशे में धुत चालक या लापरवाही से वाहन चलाने वाले निर्दोष लोगों की जान लेते रहेंगे?
मृतकों की पहचान और हादसे की स्थिति
इस हादसे में 80 वर्षीय पार्वती देवी, जो स्व. फूचो महतो की पत्नी थीं और 62 वर्षीय मालती देवी, जो स्व. भूखन साव की पत्नी थीं, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 35 वर्षीय कुसुम देवी, जो सुबोध साव की पत्नी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया।
हादसे के पीछे की लापरवाही
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप गाड़ी में डीजे सिस्टम लोड था और वह पहले से ही गांव की एक संकरी सड़क पर खड़ी थी। जैसे ही चालक ने वाहन को स्टार्ट किया, गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर उछली और घर के दरवाजे पर बैठी महिलाओं से जा टकराई।गाड़ी ने न केवल महिलाओं को रौंदा बल्कि सड़क किनारे खड़ी दो मोटरसाइकिल, एक साइकिल और एक बिजली के खंभे को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
नशे में होने का शक, चालक फरार
घटना के बाद चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था, हालांकि मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। न ही अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई औपचारिक आवेदन थाने में दर्ज कराया है।
पुलिस जांच और कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। गांव में इस दर्दनाक घटना को लेकर आक्रोश और गम का माहौल है।पुलिस ने यह भी कहा कि जब तक आवेदन नहीं मिलेगा, आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में कठिनाई होगी, लेकिन तकनीकी सहायता से उसकी तलाश की जा रही है।