लखीसराय में राहुल गांधी की यात्रा से पहले बवाल, महागठबंधन और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, राजद MLC ने खोला मोर्चा

राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के 21 अगस्त को लखीसराय आगमन के पहले पोस्टर फाड़ने के विवाद में महागठबंधन और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी भिड़ंत हो गया.

RJD MLC Ajay Singh
RJD MLC Ajay Singh- फोटो : news4nation

Bihar News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी 21 अगस्त को प्रस्तावित 'वोटर अधिकार यात्रा' के लखीसराय आगमन से पहले शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लखीसराय के प्रसिद्ध विद्यापीठ चौक पर महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा और नोकझोंक हो गई। विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब महागठबंधन द्वारा लगाए गए 'वोटर अधिकार यात्रा' के बैनर और पोस्टरों को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फाड़ दिया गया।


बैनर फाड़े जाने की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थकों द्वारा जानबूझकर किया गया है ताकि राहुल गांधी की यात्रा को बाधित किया जा सके। उन्होंने ऐसे तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि महागठबंधन किसी भी स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा। कथित आरोप में अजय सिंह समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर फाड़ने की बातें कहीं।


घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुलह कराने की पहल की। फिलहाल विद्यापीठ चौक और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।


राहुल गांधी ने 17 अगस्त को सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में मतदाता जागरूकता बढ़ाना और संविधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए जन समर्थन जुटाना बताया गया है। राहुल गांधी की यह यात्रा 21 अगस्त को लखीसराय पहुंचेगी, लेकिन उससे पहले ही जिस प्रकार से राजनीतिक तनाव बढ़ा है, उससे प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।


स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि कोई कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमलेश की रिपोर्ट