LATEST NEWS

Pragati Yatra: CM नीतीश आज जाएंगे लखीसराय, प्रगति यात्रा के तहत देंगे करोड़ों की सौगात, म्यूजियम,तालाब, पुल सहित इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय जाएंगे। जहां सीएम नीतीश करोड़ों की सौगात देंगे। जानिए सीएम नीतीश किन किन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

CM Nitish
CM Nitish visit Lakhisarai- फोटो : social media

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। बीते दिन सीएम इसके तहत मुंगेर गए थे। जहां उन्होंने मुंगेर को 440 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिए। वहीं आज प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश लखीसराय जाएंगे। लखीसराय में सीएम 450 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सीएम नीतीश इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

जानकारी अनुसार सीएम का काफिला दोपहर 12 बजे सबसे पहले बालगुदर गांव पहुंचेगा। जहां वे म्यूजियम का लोकार्पण और शिवगंगा तालाब का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण, खेल मैदान और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम विभिन्न विभागों के स्टॉल का जायजा लेने के साथ जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे।

किऊल नदी पर बने पुल का करेंगे शिलान्यास

इसके बाद मुख्यमंत्री 49 करोड़ की लागत से किऊल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। वहीं, समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और कार्यक्रम गुरुवार (06 फरवरी) को बालगुदर पंचायत में होगा।

डिप्टी सीएम ने प्रगति यात्रा को बताया ऐतिहासिक

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक बताया और लखीसराय आगमन पर उनका स्वागत किया। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को गांधी मैदान में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रिफिंग के बाद एनएच-80 पेट्रोल पंप के पास हेलिपैड स्थल पर मॉक ड्रिल भी किया गया।

Editor's Picks