Bihar News: बड़हिया नगर परिषद में 'भ्रष्टाचार' का मामला पहुंचा नगर विकास एवं आवास विभाग, उपसभापति ने पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप, कार्यपालक पदाधिकारी को घेरा
लखीसराय के बड़हिया नगर परिषद में भ्रष्टाचार और काम में लेट लतीफी के आरोपों का कथित मामला अब नगर विकास एवं आवास विभाग तक पहुंच गया है. इसे लेकर उपसभापति गौरव कुमार ने एक पत्र लिखकर कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bihar News: भ्रष्टाचार के कथित आरोपों को लेकर बड़हिया नगर परिषद में लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इन सबके बीच अब बड़हिया नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जांच लेकर शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग तक पहुंच गई है. इससे बड़हिया नगर परिषद में एक बार फिर से तनाव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. साथ ही बड़हिया नगर परिषद में प्रशासनिक बाधाएं बढ़ती जा रही हैं. भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर उपसभापति गौरव कुमार ने प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार को पत्र लिखकर कार्यपालक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या हैं आरोप और मुद्दे
गौरव कुमार ने आरोप लगाया है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर पत्राचार के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया गया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है. प्रभावित मुद्दों में नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनजीओ कार्य, राशन कार्ड, नली-गली योजनाएं और वृद्धा पेंशन योजनाएं शामिल हैं.
नहीं मिलती सेवाएं
गौरव कुमार ने आरोप लगाया है कि आम नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता पर संकट उत्पन्न हो गया है. साथ ही आम लोगों में बड़हिया नगर परिषद को लेकर रोष उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग को लिखे पत्र में अब पूरे मामले की जांच कराने कहा है.
कार्रवाई की मांग
गौरव कुमार ने प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि इस विषय पर शीघ्र ही संज्ञान लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं ताकि कार्यपालक पदाधिकारी जवाबदेह बनें और जनहित के कार्यों में गति लाई जा सके.
कमलेश की रिपोर्ट