Bihar News: उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अपराधी बेलगाम! व्यवसायी की सरेराह गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला लखीसराय का है। जहां अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले की जांच में जुटती है कि अपराधी नई वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर हत्या का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है व्यवसायी अपना दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
व्यवसायी की हत्या
दरअसल, पूरा मामला लखीसराय के बड़हिया का है। बता दें कि बड़हिया उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का विधान सभा क्षेत्र भी है। उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। जानकारी अनुसार बड़हिया में खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न कुमार की हत्या शुक्रवार शाम अपराधियों ने कर दी। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर जब अपने गांव डुमरी जा रहे थे तभी गंगासराय के आसपास उन्हें गोली मार दी गई।
जांच में जुटी
जानकारी अनुसार मृतक की दुकान बड़हिया बाजार के श्री कृष्ण चौक के पास थी। मृतक की पहचान शत्रुघ्न कुमार (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय घटी जब वे दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे। गंगासराय गैस गोदाम के पास अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के पीछे की वजह और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी
वहीं हत्या की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। देर रात ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक का शव दुकान के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन कर NH-80 को जाम कर दिया। जाम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया लेकिन गुस्साए लोगों ने अभी तक जाम नहीं हटाया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
कमलेश की रिपोर्ट