Bihar News : लखीसराय के सदर अस्पताल में शनिवार को चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया है। यह बहिष्कार शुक्रवार देर रात इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार के साथ मरीज और परिजन द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और गाली गलौज के विरोध में किया गया है।
चिकित्सकों ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और कार्रवाई की मांग की है। इस बहिष्कार के कारण इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है।
सदर अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा चिकित्सकों को मनाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने चिकित्सकों से ओपीडी बहिष्कार खत्म करने और मरीजों का इलाज शुरू करने की अपील की है।
कमलेश की रिपोर्ट