शीतलहर का प्रकोप, लखीसराय में कक्षा 8 तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद, इन जिलों में भी नहीं खुलेंगे स्कूल

schools closed in Lakhisarai
schools closed in Lakhisarai- फोटो : news4nation

Schools closed : लखीसराय जिले में लगातार गिरते तापमान, बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। डीएम मिथिलेश मिश्रा जो जिला दंडाधिकारी, लखीसराय हैं, के आदेश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं संस्कार केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 8 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है।


जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय 5 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और 8 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं आएंगे। हालांकि, कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सावधानी के साथ संचालित होती रहेंगी। वहीं सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और प्रशासनिक कार्य करते रहेंगे।


जिला प्रशासन ने इस आदेश के कड़ाई से अनुपालन के लिए शिक्षा विभाग, ICDS, अनुमंडल प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड और शीतलहर से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।


पटना में भी बंद है स्कूल 

बिहार के कई जिलों में शीतलहर का असर देखा जा रहा है। दर्जनों में जिलों में तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। यहां तक कि दिन में सूरज का निकलना भी ना के बराबर है। यह स्थिति राजध्नानी पटना में भी है। ठण्ड की मार को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने पहले ही 8वीं तक के स्कूलों को 8 दिसम्बर तक बंद करने का निर्देस जारी किया है।  

कमलेश की रिपोर्ट