Bihar Vidhansabha Chunav : लखीसराय बनेगा सियासी केंद्र, विजय कुमार सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे गिरिराज सिंह, रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी

Bihar Vidhansabha Chunav : लखीसराय कल सियासी केंद्र बनेगा. जहाँ विजय सिन्हा अपना नामांकन करेगा......पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav : लखीसराय बनेगा सियासी केंद्र, विजय
विजय सिनह करेंगे नामांकन - फोटो : SOCIAL MEDIA

LAKHISARAI : बिहार की सियासत कल लखीसराय में एक बार फिर केंद्रित होगी, जब राज्य के उपमुख्यमंत्री सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह नामांकन कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिले के राजनीतिक जीवन में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है। 

सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में जिलेभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियाँ बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी। इनमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

अपने संदेश में सिन्हा ने कहा यह नामांकन केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और विकास की यात्रा का नया अध्याय है। लखीसराय की जनता ने सदैव जो स्नेह और समर्थन दिया है, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।

नामांकन के इस अवसर पर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए जा रहे हैं, वहीं एनडीए खेमे के कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश चरम पर है। राजनीतिक हलकों में इसे आगामी चुनावी समीकरणों के लिहाज़ से लखीसराय की सबसे अहम घटना माना जा रहा है।

कमलेश की रिपोर्ट