Bihar News : लखीसराय में पत्रकारों ने जिलाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा, बैठक कर निंदा प्रस्ताव किया पारित, कवरेज के बहिष्कार का किया फैसला

Bihar News : लखीसराय में पत्रकारों ने जिलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पत्रकारों ने बैठक कर डीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया और समाचार कवरेज करने से इंकार कर दिया....जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : लखीसराय में पत्रकारों ने जिलाधिकारी के खिलाफ खो
पत्रकारों का फूटा गुस्सा - फोटो : KAMLESH

LAKHISARAI : लखीसराय जिलाधिकारी के खिलाफ सोमवार को जिले के पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। वहीँ बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार को लेकर जिले के पत्रकारों ने अपना रोष व्यक्त किया। दरअसल जिला प्रशासन और स्थानीय मीडियाकर्मियों के बीच तनाव गहरा गया है। रविवार 23 मार्च 2025 को बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन, केआरके मैदान लखीसराय में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले के मीडियाकर्मियों ने अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। 

"जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों का जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया। सबसे दु:खद पहलू यह रहा कि वहां मौजूद जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के बावजूद, उन्होंने मीडियाकर्मियों को सम्मान देने की कोई पहल नहीं की। इससे आहत होकर स्थानीय पत्रकारों ने उनके प्रति कड़ा रुख अपनाया है।"

मीडियाकर्मियों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह का व्यवहार पूर्व में ही किया गया था।  जिसे स्थानीय मीडिया कर्मियों के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा था। हालांकि बार बार सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ हो रहे इस प्रकार के व्यवहार से वे आहत हुए हैं। इसी कारण ऐसी घटनाओं के विरोध में सोमवार 24 मार्च 2025 को जिला पत्रकार संघ की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से जिलाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और उनका बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। पत्रकार संघ ने यह भी घोषणा की है कि अगले निर्णय तक जिलाधिकारी से संबंधित कोई भी कवरेज उनके मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नहीं की जाएगी।

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks