किन्नर पत्नी की 'खूनी साजिश': पहले रचाई मैरिज, फिर प्रेमी की बांहों के लिए उजाड़ दी अपनी ही मांग!

बिहार में किउल नदी किनारे विनोद साह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी गुंजा किन्नर ही निकली.

किन्नर पत्नी की 'खूनी साजिश': पहले रचाई मैरिज, फिर प्रेमी की
किन्नर पत्नी की 'खूनी साजिश': पहले रचाई मैरिज, फिर प्रेमी की बांहों के लिए उजाड़ दी अपनी ही मांग!- फोटो : News 4 Nation

बिहार के लखीसराय में एक प्रेम त्रिकोण का अंत बेहद दर्दनाक हुआ। पुलिस जांच के अनुसार, मृतक विनोद साह ने गुंजा किन्नर से प्यार के बाद उसे अपनी पत्नी मानकर शादी की थी। हालांकि, गुंजा का कजरा निवासी संतोष कुमार के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर रखी थी। विनोद को रास्ते से हटाने के लिए गुंजा ने अपने प्रेमी को 1 लाख रुपये की सुपारी दी और साजिश के तहत अपने ही पति का कत्ल करवा दिया।


बहला-फुसलाकर ले गई और रेता गला

हत्याकांड की यह खौफनाक वारदात 24 दिसंबर 2025 की शाम को अंजाम दी गई। गुंजा अपने पति विनोद को बहला-फुसलाकर किउल नदी के किनारे ले गई, जहाँ उसका प्रेमी संतोष अपने तीन साथियों के साथ पहले से घात लगाकर बैठा था। जैसे ही विनोद वहां पहुंचा, आरोपियों ने ब्लेड से उसका गला रेत दिया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को विनोद गंभीर अवस्था में नदी के पास मिला था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिश

वारदात को अंजाम देने के बाद गुंजा किन्नर ने खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए किउल थाने में गांव के दो निर्दोष लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। वह पुलिस को गुमराह कर रही थी, लेकिन लखीसराय एसपी अजय कुमार के निर्देश पर बनी एसआईटी (SIT) की टीम को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। जब कड़ाई से पूछताछ की गई और कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, तो गुंजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

प्रेमी और साथियों समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुंजा किन्नर, उसके प्रेमी संतोष कुमार और हत्या में शामिल तीन अन्य साथियों—राज नारायण, मोहम्मद आफताब और अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किए गए दो ब्लेड और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है कि कैसे एक 'प्यार' ने सुपारी देकर अपनी ही गृहस्थी उजाड़ दी।