Bihar News : लखीसराय में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, रातभर चली ताबड़तोड़ छापेमारी, एक वाहन जब्त, 84 FIR और 14 करोड़ से अधिक का लगा जुर्माना
Bihar News : अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. जहाँ एक वाहन जब्त किया है. वहीँ 14 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है......पढ़िए आगे
LAKHISARAI : जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने बीती रात व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। समाहर्ता के निर्देश और खान एवं भूतत्व विभाग के मार्गदर्शन में खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षकों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कई संवेदनशील इलाकों में अचानक दबिश दी।
मोकामा–मुंगेर रोड (NH-80), रामपुर–लाखोचक मुख्य मार्ग और किउल नदी के अबंदोबस्त बालूघाटों पर वाहनों व गतिविधियों की सघन जांच की गई। कार्रवाई के दौरान तेतरहाट थाना क्षेत्र में नियम 30(4) के उल्लंघन में एक वाहन जब्त किया गया, जिसे दंड वसूली हेतु बाजार समिति टीओपी में रखा गया है। जिले से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025–26 में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध 1350 छापेमारियां, 84 प्राथमिकी, 85 वाहनों की जब्ती, और 14.08 करोड़ रुपये की पेनल्टी अधिरोपित की जा चुकी है। इसमें से 85.26 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू है और रोजाना छापेमारी अभियान संचालित किए जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। समाहर्ता ने सभी संभावित स्थलों पर कड़ी निगरानी, गश्ती दलों की सुदृढ़ तैनाती और परिवहन मार्गों पर नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध खनन या संदिग्ध वाहनों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी बिना रुके जारी रहेगी और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट