Bihar News : लखीसराय में नकली IODEX बनाने का भंडाफोड़, हजारों पीस बरामद
Bihar News:लखीसराय जिले में नकली दवाइयों के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। मशहूर दर्द निवारक दवा IODEX के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह कार्रवाई M.Haleon UK IP Limited कंपनी की शिकायत के आधार पर की गई
Bihar के लखीसराय जिले में नकली दवाइयों के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। मशहूर दर्द निवारक दवा IODEX के नाम पर नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह कार्रवाई mis Haleon UK IP Limited कंपनी की शिकायत के आधार पर की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
कंपनी के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कवैया बाजार क्षेत्र में कंपनी के नाम से नकली IODEX बनाकर उसकी सप्लाई की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद कंपनी प्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी कवैया थाना पुलिस को दी। घटनास्थल से नकली दवाई बनाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए है। आवासीय मकान में नकली फैक्ट्री का गोरखधंधा पिछले एक साल से ये चल रहा था |
इस नकली दवाई कारोबार में संलिप्त इस कारोबार से जुड़े ।
पुलिस ने बीते 12 जनवरी को दल बल के साथ छापेमारी कर नकली IODEX बनाने का खुलासा किया। मौके पर मौजूद मकान मालिक ने अपना नाम रामानंद धादन, निवासी वार्ड नंबर 27, पनगर , थाना कवैया हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है | इस दौरान वह किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
भारी मात्रा में नकली सामग्री बरामद
मकान की तलाशी के दौरान mis Halevon UK IP Limited के नाम से तैयार की गई नकली IODEX की बड़ी खेप बरामद की गई। पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर थाना लाया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
IODEX भरा हुआ – 2150 पीस
IODEX के खाली डिब्बे व ढक्कन – 5300 पीस
IODEX के कार्टन और स्टिकर – 5270 पीस
कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लखीसराय में नकली दवाइयों का बड़ा रैकेट काफी दिनों से सक्रिय है और करोड़ों का खेल जिले में चल रहा है और जो जिम्मेदार है उनके आंखों पर काली पट्टी बंधी है। उम्मीद है कि इस कारवाई के बाद लखीसराय पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग जिले में चले रहे इस गोरखधंधे में शामिल दोषियों पर आगे और कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।