बड़हिया में उन्नत होंगी अधुनिक खेल सुविधाएं, मृणाल माधव की पहल पर खेल विभाग का लखीसराय डीएम को बड़ा निर्देश
बड़हिया में एक समुचित खेल परिसर के निर्माण की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करने को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव की पहल पर खेल विभाग ने लखीसराय डीएम को अहम निर्देश दिया है.

Bihar News: लखीसराय के बड़हिया में उच्च विद्यालय मैदान में खेल सुविधाओं का आभाव होने को लेकर बड़हिया निवासी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव द्वारा उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लिखे गए पत्र पर बिहार सरकार ने खेल सुविधा विकसित करने बड़ा संज्ञान लिया है. मृणाल के पत्र के आलोक में खेल विभाग के संयुक्त सचिव निरंजन कुमार ने लखीसराय जिलाधिकारी (डीएम) को खेल अवसंरचना तत्काल विकसित करने पर पहल करने कहा है.
मृणाल माधव ने उप मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि बिहार सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में जो योजनाएँ चलाई जा रही है, वे सराहनीय हैं। परन्तु यह अत्यंत खेदजनक है कि बड़हिया, जो अब एक नगर परिषद है, इन योजनाओं से लगभग पूरी तरह वंचित है। यहाँ के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, और वे सेना, अर्धसैनिक बल तथा पुलिस सेवाओं में जाने के लिए गंभीर तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें बुनियादी ढांचे की घोर कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। -
बड़हिया में इस समय सिर्फ एकमात्र खेल मैदान स्थानीय उच्च विद्यालय का मैदान उपलब्ध है, जिसकी स्थिति अत्यंत जर्जर है। यह मैदान आसपास की भूमि से लगभग छह फीट नीचे है, जिसके कारण जलजमाव बना रहता है। वहाँ न तो बिजली है, न प्रकाश की व्यवस्था, न पीने का पानी, न शौचालय, और न ही समतल सतह जिससे संध्या के समय किसी प्रकार का अभ्यास या प्रशिक्षण असंभव हो जाता है। -
उन्होंने अनुरोध किया था कि बड़हिया में एक समुचित खेल परिसर के निर्माण की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ की जाए जिसमें उपयुक्त मैदान, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ सम्मिलित हों। यह केवल एक ढांचा नहीं होगा, बल्कि सैकड़ों युवाओं के सपनों को पंख देने का माध्यम बनेगा। अब उनके इसी अनुरोध पर खेल विभाग ने जिले के डीएम को सुविधाओं को उन्नत्त करने को कहा है.
कमलेश की रिपोर्ट