हत्या के विरोध में 12 घंटे जाम रहा NH 80, उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भारी आक्रोश, भागे भागे पहुंचे विजय सिन्हा का बड़ा निर्देश

बड़हिया में खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न कुमार की हत्या शुक्रवार शाम अपराधियों ने कर दी. इसके विरोध में करीब 12 घंटे तक एनएच 80 जाम रहा.

हत्या के विरोध में 12 घंटे जाम रहा NH 80, उप मुख्यमंत्री के

Bihar News : उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के बड़हिया में शुक्रवार देर शाम एक व्यवसायी की हत्या के बाद भारी आक्रोश देखा गया. किताब दुकान चलाने वाले शत्रुघ्न की हत्या बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. इसके विरोध में स्थानीय व्यापारियों सहित आम लोगों ने सड़क पर उतरकर भारी विरोध किया. शुक्रवार रात से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जाम कर लोगों ने विरोध जताया. करीब 12 घंटे तक एनएच 80 जाम रहा जिस कारण पूर्वी बिहार के कई जिलों में आने जाने वाले हजारों वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई. इस बीच शनिवार सुबह डीएसपी शिवम कुमार के आश्वासन दिया कि हत्यारों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद लोगों ने धरना खत्म किया जिससे जाम टूटा. 


डिप्टी सीएम का सख्त निर्देश 

वहीं हत्या की घटना के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बड़हिया प्रखंड के गंगासराय पंचायत अंतर्गत डुमरी लोहरा निवासी शत्रुघ्न साव की अपराधियों द्वारा हत्या की घटना अत्यंत दुखद है। बिहार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया है कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित हो। 

कांग्रेस नेता का पीड़ितों संग प्रदर्शन 

इस बीच कांग्रेस नेता डॉ सोनी कुमारी ने हत्या की घटना को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. इसी का परिणाम है कि व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या की जा रही है. यह बिहार में अपराध के चरम सीमा पर पहुँचने का स्पष्ट उदाहरण है. उन्होंने शत्रुघ्न साव की हत्या के लिए पुलिस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई का डर अपराधियों में नहीं रह गया है. यही कारण है कि आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पीड़ितों के साथ धरना देते हुए डॉ सोनी ने राज्य सरकार के प्रति जोरदार आक्रोश प्रकट किया. 

बीच सड़क पर मारी गोली 

दरअसल, पूरा मामला लखीसराय के बड़हिया का है।  बड़हिया में खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न कुमार की हत्या शुक्रवार शाम अपराधियों ने कर दी। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर जब अपने गांव डुमरी जा रहे थे तभी गंगासराय के आसपास उन्हें गोली मार दी गई। मृतक की दुकान बड़हिया बाजार के श्री कृष्ण चौक के पास थी। मृतक की पहचान शत्रुघ्न कुमार (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय घटी जब वे दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे। गंगासराय गैस गोदाम के पास अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। 

डीएसपी का 72 घंटे का आश्वसन 

स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के पीछे की वजह और आरोपियों की तलाश की जा रही है।  डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि  72 घंटे के भीतर अपराधी गिरफ्त में होंगे. 

कमलेश की रिपोर्ट