दलहन की धरती पर विकास का नया अध्याय, बड़हिया में खुलेगा टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय

Tal Vikas Kendra will open in Barhiya
Tal Vikas Kendra will open in Barhiya- फोटो : news4nation

Bihar News : बड़हिया जिसे दलहन उत्पादन के लिए जाना जाता है, में कृषि विकास की दिशा में एक नई पहल होने जा रही है। आगामी रविवार, 05 अक्टूबर 2025 को बड़हिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय परिसर में "टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय" की स्थापना की जाएगी। उद्घाटन समारोह दोपहर 1 बजे आयोजित होगा।


इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उनके द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा और साथ ही किसानों के लिए एक विशेष गोष्ठी का आयोजन भी होगा। इस गोष्ठी में किसानों को दलहन और अन्य फसलों से संबंधित उन्नत तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।


प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने बताया कि बड़हिया टाल क्षेत्र की पहचान दलहन उत्पादन से है, ऐसे में यहां टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय खुलना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। इस कार्यालय के माध्यम से किसानों को सीधे तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और योजनाओं का लाभ मिलेगा।


किसानों की उम्मीदें

किसानों का मानना है कि टाल क्षेत्र की विशाल उपजाऊ भूमि को वैज्ञानिक तरीके से उपयोग में लाकर दलहन उत्पादन को और बढ़ावा दिया जा सकता है। इस कार्यालय की स्थापना से उन्हें बीज, तकनीक, सिंचाई और विपणन संबंधी चुनौतियों से राहत मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पहल न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाएगी बल्कि बड़हिया मोकामा टाल क्षेत्र को दलहन उत्पादन का हब बनाने में मदद करेगी।


कमलेश की रिपोर्ट