Bihar News: राजद नेताओं ने लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा! कैंडल मार्च का वीडियो वायरल, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जुटे थे आरजेडी नेता
लालू यादव की पार्टी राजद से जुड़े नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें राजद नेताओं द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद; का नारा लगाया जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हुए कैंडल मार्च में यह नारा लगाया गया था.

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है. बिहार में भी राजनीतिक दलों की ओर से इस घटना के विरोध में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. लेकिन राजद की ओर से निकाला गया एक कैंडल मार्च अब आलोचना का केंद्र बन गया है क्योंकि राजद नेताओं द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया गया. कैंडल मार्च में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है.
दरअसल, राजद का यह कैंडल मार्च लखीसराय में निकाला गया था. लखीसराय आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास एवं आरजेडी नेता प्रेम सागर सहित कई अन्य नेता कैंडल मार्च में मौजूद थे. वीडियो में दिख रहा है कि मार्च की अगुवाई कर रहा शख्स अचानक से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का बोलता है. वहीं उसके आसपास मौजूद लोगों में कई 'मुर्दाबाद' बोलते हैं. इतना ही नहीं 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलने वाले शख्स के बगल में खड़े व्यक्ति ने भी तुरंत उस शख्स को टोका. माना जा रहा है की 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलने वाली की जुबान फिसल गई और उसने कैंडल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने के बदले 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोल दिया.
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने राजद नेताओं की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. दुःख और शोक से पूरा देश त्रस्त है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के दौरान इस प्रकार से जुबान फिसलने से बचना चाहिए. साथ ही कुछ लोगों ने पूरे मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की भी बातें कही है.
कमलेश की रिपोर्ट