आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के पुत्र का निधन, लखीसराय में भावुकता और संवेदना की लहर
Bihar News: आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के पुत्र विनय कुमार का पटना के रूबन मेमोरियल में इलाज के दौरान निधन हो गया।...

Bihar News: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से एक दुखद खबर ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के पुत्र विनय कुमार का पटना के रूबन मेमोरियल में इलाज के दौरान निधन हो गया। यह खबर सामने आते ही इलाके में शोक की गहरी लहर दौड़ गई। परिवार, मित्र, समर्थक और परिचित सभी इस अपूरणीय क्षति से स्तब्ध हैं और उनके निधन की खबर से भावुक हो उठे हैं।
विनय कुमार अपने सहज, मिलनसार और दिल से बड़े दिल वाले व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। हर किसी के दिल में उनके लिए आदर और स्नेह था। सामाजिक और राजनीतिक हलकों में यह मान्यता है कि उनके जाने से न केवल परिवार को अपूरणीय नुकसान हुआ है, बल्कि पूरे इलाके को एक प्रेरक और प्रिय व्यक्तित्व से वंचित होना पड़ा। उनकी विनम्रता, सरलता और मदद करने की प्रवृत्ति ने उन्हें हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया था।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और साहस दे।
लखीसराय आज एक प्रिय युवा के चले जाने की पीड़ा में डूबा है, लेकिन उनकी यादें और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर जीवित रहेंगे। उनका जाना निश्चित रूप से क्षेत्र और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
रिपोर्ट-कमलेश कुमार