विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हुई संगोष्ठी, पत्रकारों ने कहा - सच्चाई के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है पत्रकारिता

हर वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इसे लेकर प्रेस क्लब लखीसराय में जिला पत्रकार संघ के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता को सच्चाई के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया गया.

 World Press Freedom Day
World Press Freedom Day- फोटो : news4nation

Bihar News: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रेस क्लब लखीसराय में जिला पत्रकार संघ के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता राकेश कुमार गुलशन ने की. हर वर्ष 3 मई को मनाया जाने वाला यह दिन पत्रकारों की स्वतंत्रता, नैतिक जिम्मेदारियों और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है।


संगोष्ठी की शुरुआत जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुलशन ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्षता से लिखने की आजादी होनी चाहिए। उन्होंने चिंता जताई कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में गलत उद्देश्यों से कार्य कर समाज को भ्रमित कर रहे हैं, जो न केवल पत्रकारिता बल्कि समाज के लिए भी घातक है।


वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पत्रकारिता केवल खबरों को दिखाना नहीं, बल्कि सवाल पूछने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का माध्यम भी है।

Nsmch


पत्रकार संतोष कुमार पप्पु ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उन्हें गर्व है कि लखीसराय में अभी भी निष्पक्ष पत्रकारिता जीवित है।


इस अवसर पर आत्मानंद सिंह, चाँद किशोर यादव, लाल बहादुर शास्त्री, गौरव समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अंत में सच्चाई के लिए बलिदान देने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कमलेश की रिपोर्ट