लखीसराय में शिव भक्तों से अवैध वसूली कर रहे स्टेंड माफिया, नहीं मान रहे डीएम का आदेश, मनमानी के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

काँवरिया वाहन से प्रवेश शुल्क या पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं करने का डीएम के आदेश के बाद भी लखीसराय में स्टेंड माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं. इसके खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने मोर्चा खोला है.

Lakhisarai
Lakhisarai- फोटो : news4nation

लखीसराय जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए श्रावणी मेला में शामिल होने वाले वाहनों से स्टेंड माफियाओं द्वारा जिले में अवैध वसूली की जा रही है. लखीसराय भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि सुशासन की सरकार में शिव भक्तों से इस प्रकार की अवैध वसूली नहीं होने देंगे. लखीसराय स्टेंड का टेंडर लेने वालों को माफिया बताते हुए दीपक ने कहा कि जिला प्रशासन ने 11 जुलाई को ही इससे जुड़ा आदेश जारी किया है. वाबजूद इसके पिछले 11 दिनों से हजारों शिव भक्तों के वाहनों से अवैध वसूली की गई है. उन्होंने कथित आरोप में कहा कि लखीसराय पुलिस की मौजूदगी में ही अवैध वसूली का खेल हो रहा है. इसके खिलाफ उन्होंने जिले के तमाम आला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी है. 

डीएम के आदेश की अवहेलना 

दरअसल, लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की ओर से 11 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया कि श्रवणी मेला दिनांक-11.07.2025 से प्रारंभ हो चुका है. जो दिनांक 09.08.2025 तक चलेगा. श्रावणी मेला के अवसर पर काँवरिया सड़क मार्ग द्वारा विभिन्न स्थानों से लखीसराय जिला होते हुए सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) पूजा अर्चना के लिए प्रस्थान करते हैं. श्रद्धालुओं/काँवरियों की सुविधा हेतु लखीसराय जिलान्तर्गत सभी अधिकृत सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों को निम्नवत आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के काँवरिया वाहन से पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं की जायेगी.  किसी भी प्रकार के काँवरिया वाहन से प्रवेश शुल्क या अन्य अवैध वसूली नहीं की जायेगी।  अस्थायी दुकान से किसी प्रकार का व्यापार कर, लाईसेंस शुल्क या अन्य स्थानीय कर की वसूली नहीं की जायेगी।

स्टेंड माफिया की अवैध वसूली 

लखीसराय डीएम के आदेश के उलट लखीसराय स्टेंड ठेकेदार का अवैध वसूली जारी है. इसे लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में सिवान जिले के कांवड़ियों के वाहन से 120 रुपए वसूला गया. लखीसराय नगर परिषद, अम्बेडकर बस पड़ाव लखीसराय के नाम से 22 जुलाई को कटा रसीद भी उसे दिया गया है. 

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग 

दीपक कुमार सिंह ने कहा कि लखीसराय स्टेंड के यह वसूली पूरी तरह से गैरकानूनी है. जब डीएम ने ही आदेश दिया है तो कोई स्टेंड माफिया कैसे इस प्रकार की वसूली कर सकता है. ऐसे स्टेंड माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसके लिए हमने जिला प्रशासन को लिखा है. उन्होंने कहा कि कोई अपराधी, दलाल या माफिया मेरे इकबाल को दवा नहीं सकता. शिव भक्तों के सम्मान में कोई अवैध वसूली मंजूर नहीं है. 

हर दिन गुजरते हैं हजारों वाहन 

बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से सुल्तानगंज और देवघर जाने वाले हजारों शिव भक्तों के वाहन लखीसराय से होकर गुजरते हैं. शिव भक्तों की सुविधा के लिए लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की ओर से काँवरिया वाहन से प्रवेश शुल्क या पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं करने का आदेश दिया गया. बावजूद इसके हर दिन जिले से गुजरने वाले हजारों वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है. लोगों का कहना है कि 120 रुपए प्रति वाहन की दर से रोजाना बड़ी वसूली की जा रही है. इसी को लेकर दीपक कुमार सिंह ने स्टेंड माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट