Bihar News : लखीसराय में दो दिवसीय अमृत लक्खी महोत्सव की हुई शुरुआत, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ सांसद मनोज तिवारी ने किया शिरकत

Bihar News : लखीसराय में दो दिवसीय अमृत लक्खी महोत्सव की शुरुआत हो गयी है. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत किया......पढ़िए आगे

Bihar News : लखीसराय में दो दिवसीय अमृत लक्खी महोत्सव की हुई
लक्खी महोत्सव की शुरुआत - फोटो : KAMLESH

LAKHISARAI : लखीसराय में आज से शुरू हुए दो दिवसीय अमृत लक्खी महोत्सव 2025 का शुभारंभ आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर के अनूठे संगम के रूप में हुआ। सुबह सिमरिया धाम (बेगूसराय) स्थित कल्पवास प्रक्षेत्र में गंगा स्नान के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जल भरा और बाबा इन्द्रदमनेश्वर महादेव की स्थली अशोक धाम (लखीसराय) तक यात्रा की। यहाँ सामूहिक पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया गया। इस धार्मिक यात्रा में बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार और विधान पार्षद सर्वेश कुमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में के.आर.के. मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने महोत्सव को और भी खास बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गायक, अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी मृदुल शामिल हुए और श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “अमृत लक्खी महोत्सव महज एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह अस्मिता और विरासत की वंदना है। सिमरिया धाम हजारों वर्षों से कल्पवास की तपस्थली रहा है और लखीसराय का सीधा जुड़ाव माता लक्ष्मी से है। यह दोनों स्थान आस्था और परंपरा की साझा धरोहर हैं।” उन्होंने अनंत चतुर्दशी को इस आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त बताते हुए कहा कि यह दिन समुद्र मंथन की पूर्णाहुति का प्रतीक है। 

सिन्हा ने कहा कि यह महोत्सव हमें यह बोध कराता है कि प्रगति के क्रम में परंपरा को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास और विरासत संरक्षण के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि “राम मंदिर और जानकी मंदिर का पुनर्विकास आस्था के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी उदाहरण है। इसी तर्ज पर लखीसराय को भी उल्लेखनीय इलाका बनाना है, जहाँ परंपरा से जुड़े स्थान पर्यटन केंद्र और उत्सव उद्यमिता के वाहक बनें।”

उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि आने वाले समय में अमृत लक्खी महोत्सव की लोकप्रियता इतनी बढ़ेगी कि यह राजकीय महोत्सव से आगे बढ़कर राष्ट्रीय धरोहर का अंग बनेगा। सिन्हा ने समाज को यह संदेश भी दिया कि “आज बिहार उस मोड़ पर है जहाँ हमें अमृत और विष, सदाचार और कदाचार, भले और बुरे के द्वंद्व को समझकर आगे बढ़ना होगा। बिहार को अराजकता और अंधेरे की ओर मोड़ने वाली ताकतों से बचाना हमारी जिम्मेदारी है। तभी बिहार विकसित और गौरवशाली राज्य के रूप में स्थापित हो सकेगा।”

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट