LAKHISARAI : लखीसराय में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दो युवक जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन और खोखा बरामद किया है। जख्मी युवकों की पहचान प्रभात चौक निवासी मो जुबेर एवं दीपक कुमार के रूप में की गई है। जख्मी युवक जुबेर के पुत्र गुलाब ने बताया कि वे अपने पिता मो जुबेर के साथ खेत से लौट रहे थे, उसी दौरान लगभग पांच की संख्या में अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
हालाँकि भागने के दौरान मो जुबेर के गर्दन में गोली लग गई। इसके बाद फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के समीप से एक बाइक बरामद की है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट