Bihar News : लखीसराय जिले का 32 वां स्थापना दिवस आज, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने समारोह का किया उद्घाटन, कहा-जिले के नाम में ‘लक्ष्मी’ है, और आत्मा में ‘तपस्या’ है

Bihar News : लखीसराय जिले का आज 32 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह का डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने उद्घाटन किया और जिलेवासियों को बधाई दी....पढ़िए आगे

Bihar News : लखीसराय जिले का 32 वां स्थापना दिवस आज, डिप्टी
लखीसराय का 32 वां स्थापना दिवस - फोटो : KAMLESH

LAKHISARAI : लखीसराय जिले ने अपने 32 वें स्थापना दिवस को गर्व और गौरव के साथ मनाया। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उस ज़मीन की आत्मा से जुड़ा हुआ है, जिसे कभी संघर्ष और समर्पण की भूमि कहा जाता था – और आज यह बिहार के तेजी से विकसित हो रहे जिलों में गिना जा रहा है।

भव्य समारोह, जन-जन की भागीदारी

नगर भवन, लखीसराय में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। उनके साथ जिलाधिकारी मिथलेश मिश्रा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, भाजपा जिला सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, रामानंद मंडल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

विकास की झलक, योजनाओं की सीधी बात

समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक स्टॉल्स ने लखीसराय की प्रगति की जीवंत तस्वीर पेश की। उपमुख्यमंत्री ने इन स्टॉल्स का निरीक्षण करते हुए जनता से सीधा संवाद किया और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उनकी बातों में न केवल योजनाओं का ब्योरा था, बल्कि उन योजनाओं को जमीनी हकीकत तक पहुंचाने का संकल्प भी साफ झलक रहा था।

संस्कृति और प्रतिभा का रंगारंग प्रदर्शन

स्थानीय बच्चों और युवाओं ने पेंटिंग, निबंध, मेहंदी, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक ऊर्जा को जीवंत कर दिया। मंच पर गूंजते गीत, नृत्य और रंगों ने लखीसराय के ‘मन और माटी’ दोनों को जोड़ा।

लखीसराय – सिर्फ एक जिला नहीं, एक आत्मा है

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की लखीसराय की मिट्टी में हुनर है, आस्था है और विकास की असीम संभावना है। यह जिला हमारे स्वाभिमान, परंपरा और संघर्ष की गाथा है। नाम में ही ‘लक्ष्मी’ है, और आत्मा में ‘तपस्या’।” उन्होंने बताया कि जिले में हर गांव तक सड़क, बिजली और इंटरनेट पहुंचाया जा चुका है। सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, छात्रवृत्ति और बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। सदर अस्पताल और PHC को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। किसानों को बीज, सौर पंप, सिंचाई और सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। युवाओं के लिए ITI, स्किल सेंटर और स्टार्टअप सपोर्ट की व्यवस्था हो रही है,और धार्मिक स्थलों को पर्यटन सर्किट से जोड़कर सांस्कृतिक पुनर्जागरण को गति दी जा रही है।

संघर्ष से स्वाभिमान तक का यह पर्व है

अपने संदेश के अंत में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने स्थापना दिवस को “स्वाभिमान, संस्कृति और संकल्प का पर्व” बताते हुए सभी लखीसरायवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा की यह जिला महज नक्शे की एक सीमा नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपरा और आत्मगौरव की धड़कन है।”

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट