लखीसराय को मिलेगी नई सौगात, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

Lakhisarai - लखीसराय जिला रविवार को विकास की नई राह पर कदम रखेगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधायक श्री विजय कुमार सिन्हा जिले में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सबसे अहम योजना के तहत लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बाजार ढाँचे की नींव रखी जाएगी। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे होगा। योजना दो वर्षों (2025-26 से 2026-27) में पूरी की जाएगी। इसके पूर्ण होने पर किसानों को कृषि व्यापार के लिए बेहतर और अत्याधुनिक ढांचा उपलब्ध होगा।
इसी क्रम में बड़हिया में महिला आईटीआई एवं दलहन विकास केंद्र का शिलान्यास दोपहर 1:00 बजे, जैतपुर, डुमरी, जखौर, बालूगुदर और शरमा में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे, तथा हलसी में बीज प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास शाम 4:30 बजे किया जाएगा।
इन योजनाओं से जिले में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल होंगी। उधर, हाल ही में बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, कछियाना और करौता स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव बहाल होने से आमजन में उत्साह है। लोग इस ऐतिहासिक पहल के लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का आभार जता रहे हैं।
रिपोर्ट - कमलेश कुमार