ias officer - डीएम हो तो ऐसा, बच्चों की स्कूल वैन हुई खराब तो दे दी अपनी गाड़ी, पत्नी के साथ पैदल गए घर

ias officer - स्कूल वैन खराब होने पर डीएम मिथलेश मिश्रा ने अपनी गाड़ी स्कूली छात्रों के लिए छोड़ दी और खुद पत्नी के साथ पैदल घर गए

ias officer - डीएम हो तो ऐसा, बच्चों की स्कूल वैन हुई खराब त

Lakhisarai - एक जिले का जिलाधिकारी हमेशा लोगों के लिए मिसाल बनकर काम करता है। यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है। बिहार के लखीसराय जिले के डीएम मिथलेश मिश्रा ने अपनी गाड़ी स्कूली छात्रों के लिए छोड़ दी और खुद  पत्नी के साथ पैदल घर गए। उनकी इस सहजता और सादगी को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। डीएम के इस कदम की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। डीएम मिथलेश मिश्रा का इस कदम का वीडियो भी सोशल मीडिया  पर वायरल हो गया है।

बताया गया कि डीएम मिथलेश  मिश्रा पत्नी के साथ बेटी को स्कूल छोड़कर वापस लौट  रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि सड़क किनारे एक निजी स्कूल की गाड़ी खराब हो गई है। बस में कई बच्चे बैठे थे। चालक के कई प्रयासों के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई।

अपनी गाड़ी से सभी बच्चों को भेजा स्कूल, पैदल लौटे घर


डीएम मिश्र ने तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी रोकी। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी सरकारी गाड़ी से स्कूल भिजवा दिया। इसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ पैदल ही अपने आवास लौट गए। उनकी इस सहजता और सादगी को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

कुछ लोगों ने बनाया वीडियो, किया  वायरल

कुछ राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग डीएम की संवेदनशीलता और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट किया कि पद से बड़ा दिल होना चाहिए।

सभी जगह होने चाहिए ऐसे अधिकारी

लखीसराय के लोगों का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि सच्चा नेतृत्व जनता की सेवा के लिए होता है। डीएम मिश्र का यह कदम अन्य अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणा बन गया है। उनकी यह पहल प्रशासनिक गरिमा को और बढ़ाती है। सभी जगह ऐसे अधिकारी होने चाहिए