Bihar Crime News : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने आरोपी पत्नी को आशिक के साथ किया गिरफ्तार

LAKHISARAI : जिले के किउल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस जांच में इस षड्यंत्र का खुलासा हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना बीते 22 मार्च की है, जब किउल थाना क्षेत्र अंतर्गत जलप्पा स्थान के समीप चंदनिया निवासी पंकज यादव को अज्ञात लोगों ने घेरकर बेरहमी से पीटा था। इस हमले में पंकज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ कि इस हमले के पीछे पंकज की पत्नी बिंदु देवी और उसके प्रेमी उदय यादव का ही हाथ था। पुलिस ने बिंदु देवी से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह पिछले 10 वर्षों से उदय यादव के साथ प्रेम संबंध में थी। पति इस रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
एसपी अजय कुमार ने बताया की उदय यादव रामगढ़ थाना क्षेत्र के चमघरा गांव का निवासी है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर पहले पंकज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वारदात के दिन उदय यादव अपने कुछ साथियों के साथ घात लगाकर बैठा था। जब पंकज जलप्पा स्थान के पास पहुंचा, तो इन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में बिंदु देवी और उसके प्रेमी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार, बिंदु देवी और उदय यादव के अवैध संबंधों की चर्चा पहले भी होती रही थी, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वे इस हद तक चले जाएंगे। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट