बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इन 5 गलतियों के कारण इंसान बन जाता है गरीब, चले जाते हैं सारे पैसे

पैसा सभी लोगों के लिए जरूरी है। पैसे के बिना किसी की जिंदगी नहीं चलती है। लेकिन कई आदतें हमारी ऐसी होती है, जिससे हमारी लक्ष्मी मां हमसे रूठ जातीं हैं।

पैसा

इंसान अक्सर अपनी मेहनत से खुद को अमीर तो बना लेता है लेकिन कुछ छोटी गलतियों के कारण खुद को बर्बादी के राह पर भी ले जाता है। पुराने ग्रंथो में बताई गई नीतियों के अनुसार कई ऐसी बातें हैं जिसका अनुसरण ना करने से अमीर इंसान भी खुद को लंबे वक्त तक धनवान नहीं बनाये रख पाता हैं। ऐसे में खुद को अमीर बनाए रखने के लिए कुछ चुनिंदा आदतें हैं जो इंसान को हर वक्त ध्यान में रखनी चाहिए साथ ही अमीर बनने के बाद इन छोटी-छोटी गलत आदतों से दूरी बना लेनी चाहिए। तो लिए आज हम जानते हैं कौन सी ऐसी आदतें हैं जिसे न करने से आप लंबे समय तक अमीर बने रह सकते हैं साथ ही खुद को और ज्यादा धनवान बना सकते हैं।


ये आदतें बना सकती है कंगाल

दरअसल पुराने ग्रंथो में बताया गया है कि इंसान को कौन सी ऐसी पांच आदत है नहीं अपनानी चाहिए ताकि वह खुद को बर्बाद होने से बचा सके। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास अर्जित किया हुआ धन हमेशा ही उसके साथ रहे। लेकिन कई बार इंसान कुछ छोटी गलतियों के कारण अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को भी जल्द गवां देता है। वास्तु के अनुसार अगर आप पैसे रखने वाली जगह में लोहे का सामान या लोहे के टुकड़े रखते हैं तो इससे आपको धन हानि हो सकती है। अगर आप धन रखने वाली जगह पर काला धागा, काले रंग का कपड़ा रखते हैं तो इससे भी लाभ की जगह धन की हानि हो सकती है।


अर्श से फर्श पर इस कारण गिर जाते हैं

धन के स्थान पर कभी भी कैंची, चाकू, सुई जैसी धारदार चीजें नहीं रखनी चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है और इससे धन बढ़ने की जगह कम हो जाता है। वास्तु के अनुसार, फटे हुए, पुराने नोट भी तिजोरी या बटुए में रखने से धन हानि हो सकती है। इससे आपके धन में वृद्धि रुक जाती है। गलती से भी चमड़े की चीजें धन वाले स्थान पर नहीं रखनी चाहिए। इसके साथ ही धन वाले स्थान पर बंद घड़ी, पुराने टिकट को रखना भी सही नहीं माना जाता, इससे हानि होती है। इसलिए पुराने ग्रंथो में धनवान होने के साथ-साथ यह भी बातें बताई गई है कि कौन सी ऐसे कार्य नहीं करनी चाहिए जिससे आप अर्श से फर्श पर आ गिरे।

Editor's Picks