दीपावली का त्योहार आतिशबाजी का त्योहार कहलाता है। इस दिन लोग खूब पटाखे फोड़ते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि पटाखा फोड़ने वक्त हादसा हो जाता है। किसी के हाथ, तो किसी के पैर या फिर बॉडी का कोई और पार्ट जल जाता है। ऐसे में पटाखा फोड़ने वक्त थोड़ा सावधानी बरतें। वहीं, जली हुई जगहों पर इन चीजों का करें इस्तेमाल।
पटाखे से स्किन जल जाना दिवाली पर होने वाली काफी कॉमन घटना है। बच्चों के अलावा बड़ों को भी इसलिए पटाखे जलाते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। जलने पर घरों में ज्यादातर सबसे पहले टूथपेस्ट ही लगाया जाता है, लेकिन क्या पटाखे से जलने पर भी टूथपेस्ट लगाना सही रहता है। दरअसल ज्यादातर टूथपेस्ट स्किन पर ठंडक महसूस करवाते हैं और जलने पर तेज जलन होती है। इससे राहत के लिए लोग टूथपेस्ट लगाते हैं, क्योंकि इससे तुरंत ही आराम महसूस होने लगता है। फिलहाल जान लेते हैं कि जलने पर टूथपेस्ट लगाएं या नहीं।
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर स्किन जल जाए तो उस पर टूथपेस्ट लगाना सही नहीं रहता है। इससे फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर टूथपेस्ट में सोजियम फ्लोराइड डाला जाता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। स्किन जलने पर कोई एंटी-सेप्टिक क्रीम लगाना सही रहता है और डॉक्टर के परामर्श से ही घाव सूखने की दवा लेनी चाहिए।
अगर स्किन कम जली है तो सबसे पहले प्रभारित स्किन को बहते हुए पानी के नीचे रखें। ताकि अगर थोड़ा-बहुत बारूद चिपक गया है तो वो साफ हो जाए, इससे जलन भी कम होगी। इसके बाद घाव को एंटीसेप्टिक लिक्विड से साफ करें। घर में अगर आपने पहले से ही कोई स्किन बर्न के घाव को ठीक करने वाली क्रीम लाकर रखी हुई है, तो वो अप्लाई करें, नहीं तो इसकी जगह नारियल का तेल लगाया जा सकता है।
दर्द और सूजन को कम करने के लिए कम से कम 20 मिनट तक जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालें। अगर आपके पास तुरंत बहता पानी नहीं है, तो आप जूस, बीयर या दूध जैसे किसी भी ठंडे तरल पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इसपर ऑइनमेंट लगाकर इसे ढक दें।