BIHAR NEWS - ट्रैक्टर की जगह टेंपू से खेत में हल जोतता है यह ऑटो वाला, स्टंट ऐसा कि देखनेवाले भी हो जाते हैं हैरान, वीडियो हो रहा वायरल

BIHAR NEWS - ट्रैक्टर की जगह टेंपू से खेत में हल जोतता है यह
ऑटो पर एक्शन करता है ऑटोवाला- फोटो : दिवाकर कुमार दिनकर

SAHARSA - सहरसा से एक तस्वीर सामने आ रही है जहाँ एक ऑटो बिना ड्राइवर के चल रहा है और साथ ही साथ ऑटो   ड्राइवर चल रही टेम्पू से ही हल के सहारे खेत का जोताई करते हैं। ऑटो पर खतरनाक स्टंट करते भी दिख रहा है। कभी डांस करता है। तो कभी चलती ऑटो के अंदर भी चले जाता है। जिसका इन दिनों सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल ये वीडियो सहरसा जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र के  चंदौर पंचायत का है। जहां के रहने वाले अखिलेश यादव वर्षो से ऑटो ड्राईवर के पेशे से जुड़े है , लम्बे समय से ऑटो चलाने की वजह उनका अनुभव काफी है। 

Nsmch

अखिलेश यादव का कहना है कि ऑटो से चलाते चलाते उनका अनुभव इतना हो चुका है के वो जैसा चाहे वैसे ऑटो चला सकते है। कहा हम इंटरनेशनल ड्राइवर है। वहीं टेम्टू से हल के सहारे से खेत की जोताई पर कहा ट्रैक्टर में ज्यादा तेल खपत होती जहां टेम्पू में कम तेल खपत होती है। इसीलिए हम खेती करते हैं।

भले ही ऑटो ड्राईवर  अखिलेश यादव स्टंट को अपने अनुभव बता रहे है लेकिन ये काफी खतरनाक साबित हो सकती है। यहॉं news4nation की टीम स्टंट का कभी समर्थन नहीं करती है।

Repoter :- Diwakar Kumar dinkar