बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - होटल के कमरे में पराई युवती के साथ पत्नी ने पकड़ लिया पति को, फोन में मिले कई लड़कियों की तस्वीर जमकर हुआ हंगामा

BIHAR NEWS - बिजनेस के नाम पर पत्नी से झूठ बोलकर वह दूसरी लड़की के साथ होटल के कमरे में मस्ती कर रहा था। लेकिन इसी दौरान पत्नी को इसकी भनक लग गई और वह होटल पहुंच गई, जहां पति को रंगेहाथ पकड़ लिया।जिसके बाद खूब हंगामा हुआ।

BIHAR NEWS - होटल के कमरे में पराई युवती के साथ पत्नी ने पकड़ लिया पति को, फोन में मिले कई लड़कियों की तस्वीर जमकर हुआ हंगामा
दूसरी लड़की के साथ पकड़ाया पति- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी पटना के श्री कृष्णा पूरी थाना क्षेत्र के एक होटल में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती और एक युवक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया और नौबत मारपीट तक पहुच गई अवैध संबंध बढ़ते हंगामे को देखकर होटल वालों ने स्थानीय थाने को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई है। 

दोनों से पूछताछ हुई तो बकौल युवती के भाई पंकज ने 2019 में उसकी बहन ने घर से भागकर राजन से शादी की थी। राजन कुमार मुंगेर का रहने वाला है। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन शादी के बाद भी राजन के अन्य लड़कियों से भी अवैध संबंध की जानकारी जब उसकी बहन को हुई तो उसने विरोध करना शुरू किया तो राजन ने बहन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। 

पटना में था, बताया कोलकात्ता में

वही,थाने में मौजूद राजन की पत्नी ने बताया कि ये अक्सर महीनों घर से गायब रहता है। पत्नी ने बताया कि इसी बीच  आज सुबह राजन के दोस्त को कॉल कर मैंने पूछा कि राजन कहां है ? उसने इसके कोलकाता में होने की बात कही। लेकिन जब मैंने पति को फ़ोन किया तो बातचीत के दौरान पीछे से उस लड़की की आवाज आ रही थी। इसके दोस्त ने बताया था कि बोरिंग रोड के इलाके में वह अक्सर आता है। मैंने होटल वाले से रिक्वेस्ट की तो वह उस कमरे तक मुझे ले गया, जिसमें वह ठहरा था। 

वहीं जैसे दरवाजा खुला लड़की वहां से दूसरे रास्ते से भाग गई और राजन मेरे साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच पुलिस आई और हमें थाना ले आई। वहीं पत्नी के पास राजन की दूसरी लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो भी है। वह इसका फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks