Bihar badlav yatra - प्रशांत किशोर ने कहा जनसुराज गंगा नदी की तरह पवित्र, आनेवाले लोगों का हो जाएगा शुद्धीकरण

Bihar badlav yatra - प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता ने अब लालू और नीतीश के 35 साल के शासन को बदलाव का फैसला किया है। इस बार जनता जनसुराज के साथ हैं।

Bihar badlav yatra - प्रशांत किशोर ने कहा जनसुराज गंगा नदी क

Madhubani - जनसुराज गंगा नदी की तरह है। इसके साथ जुड़नेवाले लोगों का स्वतः शुद्धीकरण हो जाएगा। यह बातें प्रशांत किशोर ने हरलाखी में बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कही। 

उन्होंने जन सुराज के बिहार बदलाव पर बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने यह फैसला 2 अक्टूबर 2024   को ही कर लिया था। यहां की जनता ने यह तय कर लिया था कि अब लालू के डर से नीतीश और नीतीश के डर से लालू को वोट नहीं देंगे। अब बिहार में बदलाव होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और बिहार में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। लोगों का कहना है कि मोदी नीतीश को वोट नहीं देंगे। वहीं राजद को भी उन्होंने फिर से मौका देने से इंकार कर दिया है। जनसुराज उनके लिए काम करेगी।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को बताया षडयंत्र

प्रशांत   किशोर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को चुनाव आयोग का षडयंत्र बताया है। उन्होंने कहा भाजपा समझ चुकी है कि बिहार से पलायन कर चुके लोगों का वोट उन्हें मिलनेवाला नहीं है। इसलिए उनका नाम वोटर लिस्ट से काटने की साजिश की जा रही है। जिससे एनडीए को सीधा फायदा होगा।

इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के उस तर्क पर भी हैरानी जाहिर की, जिसमें यह कहा गया कि बिहार में बांग्लादेशी को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया है। इसलिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी लिस्ट के साथ लोकसभा चुनाव हुए हैं, उस समय यह गलत नहीं था।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार