MOTHARI - मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या की घटना को आत्महत्या बताकर वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने व कांड का उदभेदन में शिथिलता बरतने वाले थानेदार को एसपी ने लाइन हाजिर करते हुए विभागीयी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एसपी के कार्रवाई से घटना की गलत सूचना देने वाले पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
हत्या को बताया आत्महत्या
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छौड़ादानो में एक हत्या की घटना हुई थी। छौड़ादानो थानेदार कुमार विसम्बर हनुमंत द्वारा वरीय पदाधिकारी को गुमराह करते हुए पहले आत्महत्या की सूचना दिया गया। जांच में मामला हत्या का आने पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए घटना का उदभेदन नहीं किया गया। जिसको लेकर छौड़ादानो थानेदार के बी हनुमंत को लाइन हाजिर करते हुए विभगीय कार्रवाई शुरूकर दिया है।
रिपोर्ट - हिमांशु कुमार