LATEST NEWS

Beur Jail Superintendent suspended: बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार हुए निलंबित, आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कसा शिकंजा

बेउर जेल के अधीक्षक डॉ. विधु कुमार को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग (कारा) ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया।

Beur Jail Superintendent Vidhu Kumar suspended
बेऊर जेल सुपरिटेंडेंट विधु कुमार सस्पेंड- फोटो : Reporter

Beur Jail Superintendent suspended: बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बेउर जेल के अधीक्षक विधु कुमार को निलंबित कर दिया है। विधु कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है।

सरकार के संयुक्त सचिव सह निदेशक संजीव जमुआर ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, विधु कुमार का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय बक्सर कारा होगा। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी और एक प्रपत्र क गठित किया जाएगा।

बता दें विधु कुमार हाल ही तक मोतिहारी जेल के अधीक्षक थे। कुछ समय पहले आर्थिक अपराध इकाई ने मोतिहारी के जमीन कारोबारी नीरज सिंह और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी विधु कुमार से जुड़े एक मामले में की गई थी।आर्थिक अपराध इकाई ने 4 जनवरी को डॉ. विधु कुमार के पैतृक घर और सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। जांच में पाया गया कि उनके पास आय के स्रोत से 146% अधिक संपत्ति है।विभागीय आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान डॉ. विधु कुमार का मुख्यालय केंद्रीय कारा होगा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks