Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका! पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने दिया इस्तीफा
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री और वैश्य समाज के कद्दावर नेता श्याम बिहारी प्रसाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले पूर्व विधायक मीना दुवेदी भी जदयू छोड़ चुकी हैं।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले ही जदयू (जनता दल यूनाइटेड) को लगातार झटके लग रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चंपारण यात्रा के दौरान ही पार्टी को उस समय बड़ा धक्का लगा जब वैश्य समाज के कद्दावर नेता और पूर्व राज्य मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।श्याम बिहारी प्रसाद ने अपना इस्तीफा जदयू प्रदेश अध्यक्ष को भेजा। इससे पार्टी के भीतर असंतोष और राजनीतिक अस्थिरता की तस्वीर साफ होती दिख रही है।
पहले भी मीना दुवेदी ने छोड़ा था साथ
यह जदयू से इस्तीफे की पहली बड़ी घटना नहीं है। इससे पहले गोबिंदगंज से तीन बार विधायक रह चुकी मीना दुवेदी ने भी जदयू छोड़ दिया था। लगातार हो रहे इस्तीफे यह संकेत देते हैं कि जदयू के भीतर नेतृत्व और संगठनात्मक स्तर पर असंतोष गहराता जा रहा है।
नीतीश कुमार की चुनावी रणनीति पर असर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय पूरे राज्य में चुनावी यात्रा और प्रचार अभियान चला रहे हैं। लेकिन जिस तरह से बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, वह उनकी चुनावी रणनीति पर असर डाल सकता है।श्याम बिहारी प्रसाद का जाना पार्टी के लिए वैश्य समाज में बड़ा झटका माना जा रहा है।मीना दुवेदी जैसे पुराने चेहरों का पार्टी से अलग होना यह बताता है कि संगठनात्मक पकड़ कमजोर हो रही है।चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घटनाएं जदयू की जनसमर्थन और गठबंधन समीकरणों पर भी असर डाल सकती हैं।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट